Technology

Laptop के माइक्रोफोन में आ रही दिक्कत तो चेक करें ये setting  

By Simran Sachdeva

September 21, 2024

आजकल लैपटॉप का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

Source: Pexels

ऐसे में अगर लैपटॉप के माइक्रोफोन में दिक्कत आ रही है

तो हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके लैपटॉप में आने वाली माइक्रोफोन की दिक्कत को फिक्स कर सकते हैं

चेक करें कि कहीं माइक म्यूट पर हो. इसे चेक करने के लिए सबसे पहले Control Panel ओपन करना होगा

इसके बाद Hardware and Sound पर जाएं, फिर Sound पर टैप करना होगा

इसके बाद Recording सेलेक्ट करना होगा. अब Microphone पर राइट क्लिक करें, और Properties पर क्लिक करें और इसके बाद Levels चेक करें

ऐप्स को माइक इस्तेमाल करने की परमिशन देना न भूलें

Laptop Mic  को टेस्ट कर लें. इसके लिए आपको Start पर जाकर Settings पर जाना होगा. फिर System पर टैप करके Sound पर टैप करें