By Divya Verma
May 27, 2024
Travel
Source : Google Images
मुंबई मुंबई में गलियों से लेकर सड़को तक हर जगह खाने पीने के स्टॉल्स लगे दिख जाएंगे, यहां वड़ा पाव से लेकर मिसल पाव और फालूदा तक हर चीज ने अपने स्वाद के चलते सबको अपना दीवाना बनाया हुआ है
वाराणसी वाराणसी में सांस्कृति और व्यंजनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है अगर यहां आए है तो चुरा मटर, टमाटर की चाट और कुल्फी खाना बिलकुल न भूलें
दिल्ली अब चाहे पराठे वाली गली हो या सीता राम के छोले भठूरे जब बात कुछ अच्छा खाने की होती है तो दिल्ली के लजीज खाने का मेनू कार्ड अपने आप खुल ही जाता है, पापड़ी चाट से लेकर बिरयानी तक आप यहां सब ट्राई कर सकते हैं
कोलकाता अपनी मिठाइयों के लिए देशभर में मशहूर कोलकाता अपने संदेश, पुचका ,काठी रोल्स और मिष्टीदोई जैसे व्यंजन लोगों को देश के कोने-कोनों से खींच ही लाते हैं
अमृतसर खाने में अगर पंजाबी तड़का लग जाए तो खाने का मज़ा दो गुना बड़ जाता है, अमृतसर आकर यहां के कुलचे ,छोले भठूरे, तंदूरी चिकन जैसे खाने का आनंद लेना न भूलें