Tech & Auto 

AC से निकलने लगा पानी तो करें ये काम

By Simran Sachdeva

August 10, 2024

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी लगवा लेते हैं

Source : Pexels

लेकिन कई बार एसी से पानी ज्यादा निकलने लगता है 

अगर आपके घर पर भी ऐसी से पानी ज्यादा निकल रहा है तो तुरंत ये काम कर लें

सबसे पहले आप एसी के ड्रेनेज पाइप की जांच करें

यदि पाइप कहीं से टूटा हुआ है तो इसे ठीक करवा लें

फिर ड्रेन पैन में कोई गंदगी या मलबा जमा है तो तुरंत सफाई करवाएं

गंदे फिल्टर होने के कारण भी आपके एसी में से पानी बहने लगता है 

कंडेंसर कॉइल में जमी गंदगी को भी तुरंत साफ कराएं, ताकि एसी अच्छे से काम कर सकें