Tech & Auto
UPI
से
गलत
अकाउंट में हो गया
ट्रांसफर
, तो ऐसे मिलेगा
रिफंड
By Simran Sachdeva
August 5, 2024
UPI ने हमारे पैसों के लेनदेन की आदतों को पूरी तरह से बदल दिया है
Source : Google images
किसी भी जगह पर हो और किसी को पैसा भेजना हो या दुकानों पर पेमेंट करना हो, तो UPI ने ये काम बेहद आसान कर दिया है
हालांकि, कई बार लोग गलती से किसी और के अकाउंट में पैसा भेज देते हैं, जिसके बाद वो परेशान हो जाते हैं
ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, बस इन टिप्स को फॉलो करके आप अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं
गलत UPI पेमेंट हो जाने पर सबसे पहले बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर को कॉल करें
इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 18001201740 पर फोन करके भी शिकायत की जा सकती है
रिफंड के लिए आप एनपीसीआई पोर्टल (NPCI Portal) पर भी शिकायत कर सकते हैं
जिस व्यक्ति को आपने गलती से पैसे ट्रांसफर किए या फिर अपने बैंक से संपर्क करें
Read next
जानें
एंगर मैनेजमेंट
के
टिप्स