Technology

फोन में आवाज नहीं आ रही तो सेटिंग में करें बदलाव 

By Simran Sachdeva

September 20, 2024

आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है

Source: Pexels

कॉल करना हो या फिर वीडियो देखनी हो तो फोन की आवाज सही होनी चाहिए

ऐसे में अगर आपके फोन की आवाज ठीक से नहीं आ रही है तो चिंता ना करें

हम आपको एक आसान उपाय बता रहे हैं जो चुटकियों में इस दिक्कत को दूर कर देगा

सबसे पहले तो आप अपने फोन की वॉल्यूम सेटिंग्स को चेक करें

यदि फोन में 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड ऑन है तो इसे बंद करके देखें

इसके अलावा, चेक करें कि आपका फोन हैंड्सफ्री मोड में ना हो

साउंड सेटिंग्स रीसेट करें. इसके लिए फोन की 'सेटिंग्स' में जाकर 'साउंड' या 'आवाज' पर टैप करें. साउंड प्रोफाइल को चेक करें और इसे रीसेट करें