Health

आंखों में बार-बार हो रही जलन, तो ये हो सकते हैं कारण

By Simran Sachdeva

October 14, 2024

हमारे शरीर में आंखें सबसे नाजुक और महत्वपूर्ण अंग है

Source: Pexels

जिसकी मदद से हम पूरी दुनिया का आभास कर पाते हैं, हर चीज़ को देख पाते हैं

ऐसे में अपनी आंखों का ख्याल रखना बेहद जरुरी हो जाता है 

लेकिन कई बार आंखों में बार-बार जलन होने लगती है 

आंखों में जलन होने के कुछ मुख्य कारण है

इन्हीं कारणों में एलर्जी, धूल, प्रदूषण या ड्राई आई सिंड्रोम शामिल है 

यदि कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिता रहे हैं तो भी आंखों में जलन हो सकती है

आंखों में हो रही जलन से धुंधला भी दिखाई देने लगता है. इसलिए नियमित रुप से आंखों का टेस्ट कराना चाहिए