Technology

फोन में फोटो Blur आ रही है तो काम आएंगी ये ट्रिक

By Simran Sachdeva

September 19, 2024

ज्यादातर लोग फोन की कैमरा क्वालिटी देखकर ही उसे खरीदना पसंद करते हैं

Source: Pexels

ताकि वो अपने फोन से बेहतर क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकें

लेकिन अगर आपके फोन में फोटो ब्लर आने लगती है तो परेशान मत हो आपको बस इन टिप्स को फॉलो करना होगा

समय-समय पर फोन का लेंस साफ करते रहे और लेंस में धूल ना जमने दें 

फोटो क्लिक करते समय लाइट्स का ध्यान रखें. नैचुरल लाइट में फोटो क्लिक करने पर फोटो बढ़िया आती है

कैमरा सेटिंग को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं

जैसे- पोर्ट्रेट मोड, लैंडस्केप, नाइट मोड या प्रो मोड जैसे कई मोड्स को एडजस्ट सकते हैं 

फोन से जब भी हाई कॉन्ट्रास्ट पिक्चर क्लिक करें तो HDR मोड पर ही क्लिक करें