Auto
AC
चलाने पर
ज्यादा
आ रहा
Electricity Bill
तो हो सकती है
ये वजह
By Saumya Singh
June 25, 2024
Source : Google
गर्मी में राहत के लिए लोग AC का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन AC यूज करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है तो, हो जाएं सतर्क
अगर आपकी भी यही शिकायत है कि AC का इस्तेमाल कम करने के बाद भी बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो रखें कुछ बातों का ध्यान
यदि आप अधिक समय तक AC का यूज करते हैं, तो ज्यादा बिल आना आम बात है। इसलिए AC को उस समय बंद रखें जब इसकी जरूरत कम हो
AC को हमेशा मेन बोर्ड से ऑफ करें, ना कि केवल रिमोट से, इससे लोड कम होगा और बिजली की बिल भी कम आएगी
रूम को जल्दी ठंठा करने के लिए AC को अधिक समय तक लो टेम्परेचर पर इस्तेमाल ना करें, ऐसे में Electricity Bill अधिक नहीं आएगी
AC को समय पर सर्विस करानी चाहिए। ऐसा ना करने की वजह से AC ज्यादा बिजली इस्तेमाल करता है और बिल भी ज्यादा आता है
AC में कई ऑप्शन मिलते हैं, ऐसे में आप AC को अलग-अलग मोड पर यूज कर सकते हैं। इससे बिजली की बिल भी कम आएगी