Lifestyle

फर्श से नहीं जाते दाग, तो फॉलो करें ये टिप्स

By Simran Sachdeva

July 26, 2024

घर को सुंदर रखने की तो लोग कोशिश करते ही है, लेकिन फिर भी थोड़ी बहुत कमी रह जाती है

Source - Pexels

घर की टाइल्स से दाग निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है, कोशिश करने के बाद भी दाग नहीं जाते

अगर आप भी इसी को लेकर परेशान हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके दाग धब्बों को साफ कर सकती है

पोछा लगाते वक्त पोछे के पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका डालें

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बानकर दाग वाली जगह पर लगाएं

एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर दाग वाली जगह पर स्प्रे करें

ध्यान रहे टाइल्स को साफ करने के लिए रबड़ के दस्ताने पहनें

रोज एक टाइम पोछा जरूर लगाएं, ताकि दाग रह जाए तो वो तुरंत साफ हो जाए