Technology
Spam Calls
कर रहे परेशान तो करें ये
काम
By Simran Sachdeva
October 3, 2024
काफी बार देखा गया है कि स्मार्टफोन यूर्जस फर्जी कॉल्स से परेशान रहते हैं
Source: Pexels
जिसमें से कई कॉल्स ऐसे होते हैं, जो स्कैमर्स और साइबर अपराधियों के द्वारा किए जाते हैं
ऐसे में इन फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए आपको ये काम करना होगा
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोन ऐप यानी कॉलिंग वाले ऐप को ओपन करें
फिर वहां ऊपर की ओर तीन डॉट्स पर किल्क करें और Settings ऑप्शन पर टैप करें
आपको यहां पर Caller ID & Spam वाले ऑप्शन पर किल्क करना होगा और इसके बाद अगले मैन्यू में जाएं
जहां आपको दो ऑप्शन - See Caller and Spam ID और Filter Spam Calls नज़र आएंगे
फिर आपको दोनों ऑप्शन के साथ दिए गए टूगल को ऑन करना होगा
Read next
क्या आप जानते हैं कितनी तरह की होती है
Strawberry
?