Lifestyle

अपमान करें कोई, तो ऐसे दें उसे जवाब

By Ritika

July 11, 2024

लोगों से हंसी-मजाक करना अच्छी बात है लेकिन अगर कुछ लोग मजाक-मजाक में आपका अपमान कर दें तो ये सही नहीं है

Source-Pexels

शायद कई लोग अपमान का जवाब देना सही नहीं समझते लेकिन कई बार सामने वाले को इसका जवाब देना जरूरी होता है

अगर कोई आपका अपमान कर रहा है तो उसी वक्त उसे रोकें और कहें कि ये आपकी बर्दाश्त से बाहर जा रहा है

कई बार आपको ऐसी स्थिती में शांत रहकर उस इंसान की तरफ देखकर मुस्कारा देना चाहिए जो आपका अपमान कर रहा है, इससे बड़ा जवाब कोई नहीं

जब भी आप अपने अपमान का जवाब दें तो अपनी भाषा को मर्यादित रखें साथ ही ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो दूसरों का अपमान करने में ही लगे रहते हैं

वहीं, सामने वाले को बताएं कि जो आप बर्ताव कर रहे हैं वह आपको पसंद नहीं आया है