Lifestyle
पौधे
हो रहे
खराब
तो
अपनाएं
ये
तरीके
By Simran Sachdeva
July 25, 2024
घर को सुंदर रखने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं. सुंदरता को बढ़ाने के लिए घर में पौधे लगाना शुरू तो कर देते हैं
Source : Pexels
लेकिन कुछ कारणों से पौधे जल्दी ही खराब होने लगते हैं
यदि आपकी बालकनी में रखे हुए पौधे भी मुरझाने लगे हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं
ऐसा कई बार होता है कि बालकनी में रखें पौधों पर कीड़े लग जाते हैं
इससे बचने के लिए आपको नीम के तेल और लहसुन का अर्क पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर इसे पौधों पर स्प्रे करें
आप पौधों को खाद, पानी देने के साथ मिट्टी की मल्चिंग जरूर करें
जरूरत से ज्यादा कीटनाशक या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल से भी पौधे खराब होने लगते हैं
पौधों से दीमक को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है
Read next
ये हैं
दुनिया
के सबसे
महंगे पेन