CRICKET

T20 World Cup के लिए आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल

By PRAGYA BAJPAI

AUGUST 27, 2024

आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है, पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना था

लेकिन वहां आंदोलन और हिंसा के कारण इसका आयोजन संभव नहीं हो सका

अब टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे

टीम इंडिया 29 सितंबर को वेस्टइंडीज और 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में करेगा

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा

दोनों टीमों के बीच ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए इस मुकाबले पर सबकी नजरें होंगी.

प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी

फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होना है, जिसमें नॉकआउट के लिए रिजर्व दिन निर्धारित किए गए हैं