BOLLYWOOD
"मैं नहीं थी
Naga Chaitanya
की पहली पत्नी..."
Samantha Ruth Prabhu
के बात सुनकर फैंस के उड़े होश
By PRIYA MISHRA
AUG 14, 2024
साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं
एक्ट्रेस के एक्स हसबेंड नागा चैतन्य ने साल 2021 में सामंथा को तलाक देने के बाद अब शोभिता धुलिपाला से सगाई
कर ली है
हाल ही में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें सामंथा ने नागा चैतन्य की पहली पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा
किया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सामंथा से साल 2009 में प्यार हुआ था
माता-पिता को इस रिश्ते के बारे में बताने के लिए देरी कर रहे थे नागा तो सामंथा ने उन्हें राखी बांधने की धमकी भी दी थी
बता दें कि नागा चैतन्या ने इस बात का खुलासा तब किया था जब वो सामंथा को डेट कर रहे थे
एक्ट्रेस सामंथा ने बताया कि वो नागा चैतन्य की पहली पत्नी नहीं हैं उन्होंने चिढ़ाया क
ि नागा चैतन्य ने उनके तकिए से शादी की है
सामंथा ने कहा था कि तकिया ही उनकी पहली पत्नी है भले ही मुझे उन्हें kiss करना पड़े तकिया हमेशा हमारे बीच रहता है
उन्होंने आगे कहा कि नागा चैतन्या ने मुझे जीरो से देखा है वो एक अच्छे हसबैंड मटेरियल हैं
बता दें कि दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी इसके बाद साल 2021 में कपल ने एक दूसरे से त
लाक ले लिया
Anushka Sen Latest Pics: स्टाइलिश ऑउटफिट में कहर ढा रहीं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
NEXT STORY