BOLLYWOOD

Huma Quraishi : सिर्फ 75 हजार रुपये थी हुमा कुरैशी की डेब्यू फिल्म की फीस, आज करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस

By ANJALI DAHIYA

Jul 29, 2024

हुमा कुरैशी बॉलीवुड के लिए एक जाना-माना नाम हैं 

वे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं 

उन्होंने अपने 12 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं 

हुमा का बॉलीवुड में सफर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के साथ शुरु हुआ था 

साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट रही थी 

कई सितारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था 

हुमा कुरैशी को पहली फिल्म के लिए हजारों में फीस मिली थी 

एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म की फीस सिर्फ 75 हजार रुपये थी 

वे खुद अपने इंटरव्यू में भी अपनी डेब्यू फिल्म की फीस का जिक्र कर चुकी हैं 

हुमा कुरैशी की डेब्यू फीस चाहे कम रही हो लेकिन अब वे करोड़ों में चार्ज करती हैं 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वे एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लें रही हैं 

वहीं हुमा कुरैशी की नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं 

Fimlydivas.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है 

फिल्मों के अलावा हुमा का जलवा ओटीटी पर भी देखने को मिला है 

लैला, मिथ्या, महारानी, मोनिका- ओ माय डार्लिंग और तरला जैसी फिल्मों और सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर छाप छोड़ी हैं 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अब हुमा कुरैशी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'जॉली LLB 3' में नजर आएंगी 

फिल्म का हिस्सा अरशद वारसी भी हैं, ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी