Gadget
By Saumya Singh
Sep 26, 2024
Source : Google
यदि आप एक सस्ते और बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो वनप्लस ने दिवाली सेल में एक शानदार मौका पेश किया है
कंपनी ने अपने पॉपुलर फोन, वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G, पर विशेष छूट और ऑफर्स की घोषणा की है
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है, जबकि प्राइम मेंबर्स के लिए शॉपिंग 26 सितंबर से ही उपलब्ध होगी
बता दें कि, इस सेल के दौरान ग्राहक नॉर्ड CE4 लाइट 5G को बेहद किफायती दाम पर खरीद सकते हैं
अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी
इसके साथ ही, 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जाएगा
यह सभी ऑफर्स वनप्लस की वेबसाइट, अमेज़न, और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे
खास बात यह है कि फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का स्पेशल प्राइज कूपन भी दिया जाएगा
सबसे आकर्षक, ग्राहकों को वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 इयरफोन्स मुफ्त में मिलेंगे
सभी ऑफर्स को जोड़ने पर, ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल 16,999 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे