Gadgets
Google Pixel 8
पर भारी
डिस्काउंट
, 44 हजार तक मिलेगी
छूट
By Simran Sachdeva
September 25, 2024
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 8 एक बढ़िया फोन माना जाता है
Source: Google images
अब इस फोन पर आपको शानदार डील मिलने वाली है
दरअसल, 27 सितंबर से Flipkart पर Big Billion Days Sale 2024 की शुरूआत हो जाएगी
इस सेल में ये फोन 44 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है
इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे 31,999 रुपये में खरीद सकेंगे
ये फोन आपको तीन कलर में मिल जाएगा, जैसे- रोज, हेजल और ऑब्सिडियन
फोन में 6.2 इंच का एक्वा डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही, 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा
इसके साथ ही ये फोन फोन गूगल Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है
Read next
किस
देश
में है
दुनिया
की सबसे बड़ी
घड़ी
?