Huawei Mate XT, दुनिया का पहला तीन-फोल्ड फोन हुआ लाॅन्च

By Saumya Singh

Sep 12, 2024

Gadget

Source : Google

हुवावे ने स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में एक नया अध्याय जोड़ते हुए दुनिया का पहला ट्रायो-फोल्ड फोन लॉन्च किया है

बता दें कि यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे अलग और शानदार मोबाइल डिवाइस माना जा रहा है

Huawei Mate XT में 10.3 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से खुलने पर एक बड़ा और प्रीमियम स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है

इसका ट्रिपल-फोल्डेबल डिज़ाइन डिवाइस को Z-शेप में दो हिंजों का उपयोग करके मोड़ने की सुविधा देता है

कैमरा सेटअप की बात करें तो Huawei Mate XT में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है

इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है

फोन की अन्य विशेषताओं में 16GB रैम, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं

Huawei Mate XT की कीमत 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए लगभग 2,35,900 रुपये से शुरू होती है

इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः लगभग 2,59,500 रुपये और लगभग 2,83,100 रुपये है