Viral

कैसे हुआ था ब्रह्मांड का निर्माण?

By Simran Sachdeva

September 27, 2024

कहा जाता है कि ब्रह्मांड का निर्माण एक महाविस्फोट से हुआ था

Source: Pexels

वैज्ञानिकों की मानें तो, ये बिग बैंग करीब 13.8 अरब साल पहले हुआ था

बिग बैंग का एक सिध्दांत है, जिसमें कहा गया है कि

अरबों साल पहले पूरा ब्रह्मांड पदार्थ और ऊर्जा के बिंदु के रूप में था

इस बिंदू का महाविस्फोट हुआ और परिणाम स्वरूप ब्रह्मांड बन गया

वहीं से इस बिंदू के फैलते-फैलते ब्रह्मांड का जन्म हुआ

वैज्ञानिकों के मुताबिक, महाविस्फोट की ऊर्जा इतनी तेज थी

जिसके प्रभाव के चलते आज भी ब्रह्मांड फैलता जा रहा है