Viral
कैसे हुआ था
ब्रह्मांड
का
निर्माण
?
By Simran Sachdeva
September 27, 2024
कहा जाता है कि ब्रह्मांड का निर्माण एक महाविस्फोट से हुआ था
Source: Pexels
वैज्ञानिकों की मानें तो, ये बिग बैंग करीब 13.8 अरब साल पहले हुआ था
बिग बैंग का एक सिध्दांत है, जिसमें कहा गया है कि
अरबों साल पहले पूरा ब्रह्मांड पदार्थ और ऊर्जा के बिंदु के रूप में था
इस बिंदू का महाविस्फोट हुआ और परिणाम स्वरूप ब्रह्मांड बन गया
वहीं से इस बिंदू के फैलते-फैलते ब्रह्मांड का जन्म हुआ
वैज्ञानिकों के मुताबिक, महाविस्फोट की ऊर्जा इतनी तेज थी
जिसके प्रभाव के चलते आज भी ब्रह्मांड फैलता जा रहा है
Read next
Google Chrome
पर अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए सेटिंग में करें ये बदलाव