Viral

चम्मच का आविष्कार कैसे हुआ ?

By Khushi Srivastava

June 22, 2024

चम्मच हर किसी के घर पर इस्तेमाल किया जाता है

Source: Pexels

क्या आपको पता है कि चम्मच का आविष्कार कैसे और कब हुआ

दरअसल चम्मच का आविष्कार 1,000 ईसा पूर्व में हुआ था

लेकिन उस समय चम्मच का इस्तेमाल सिर्फ सजावट या धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता था

प्राचीन मिस्र के लोग पहले लकड़ी, हाथी दांत और चकमक पत्थर से बने चम्मचों का इस्तेमाल करते थे

वहीं रोमन और ग्रीक साम्राज्यों के समय में चांदी के चम्मच बनने लगे

चांदी महंगी होती है इसलिए चम्मच का इस्तेमाल केवल अमीर लोग ही कर पाते थे