Technology

पुराने फोन की WhatsApp Chats नए फोन में कैसे Transfer करें?

By Khushi Srivastava

Sept 28, 2024

अगर आप अपने पुराने फोन की वॉट्सऐप चैट को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं

Source: Pexels

इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद आपको किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी; सारा काम वॉट्सऐप से होगा

सबसे पहले, अपने नए फोन में वॉट्सऐप डाउनलोड करें

फिर, अपने पुराने फोन में वॉट्सऐप खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें

सेटिंग्स में जाएं और "चैट" विकल्प पर क्लिक करें, फिर नीचे स्क्रॉल करके "ट्रांसफर चैट" चुनें

"नेक्स्ट" पर क्लिक करें, फिर नए फोन में वॉट्सऐप खोलकर अपना नंबर रजिस्टर करें

नए फोन में "ट्रांसफर चैट हिस्ट्री फ्रॉम ओल्ड फोन" का विकल्प आएगा; "कंटीन्यू" पर क्लिक करें और क्यूआर कोड स्कैन करें

इसके बाद आपकी पुरानी वॉट्सऐप चैट नए फोन में आ जाएगी