Lifestyle
By Khushi Srivastava
Sept 02, 2024
ज्यादा मेलानिन की वजह से स्किन ब्लैक होती है; इसे साफ और स्वस्थ रखने के लिए स्किनकेयर रूटीन अपनाएं
Source: Pinterest
रोजाना अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ और मॉइस्चराइज करें
ऐसे क्लेंजर का उपयोग करें जो नॉन-कॉमेडोजेनिक हो और पोर्स को बंद न करे
लूफा या अन्य खुरदरे स्क्रब्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें
हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि ब्लैक स्किन को भी UV सुरक्षा की जरूरत होती है
हाइपरपिग्मेंटेशन को बढ़ने से रोकें और इसकी सही समय पर इलाज करवाएं
एक्ने के कारण काले धब्बों से बचने के लिए उसका इलाज तुरंत करें
एक बैलेंस डाइट अपनाएं, जिससे आपकी स्किन को आवश्यक पोषण मिले