Technology

फोन चोरी हो जाएं तो कैसे रोके Transaction?

By Khushi Srivastava

July 31, 2024

अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो अपको अपनी UPI ID  को ब्लॉक करवानी होगी

Source: Pexels

आप  अपने बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट को टेम्पर्रली फ्रीज करवाएं

अपने बैंक से संपर्क करें और अपनी UPI ID को ब्लॉक करने के लिए कहें

इस प्रक्रिया में बैंक आपकी मदद करेगा

अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर (जैसे Jio, Airtel, BSNL) से संपर्क करें और अपना SIM कार्ड तुरंत ब्लॉक करवाएं. इससे चोर आपके मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा

हो सके तो अपने UPI ऐप के पासवर्ड और पिन को बदल दें

अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपने फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखवाएं

यह शिकायत आपके UPI अकाउंट्स को सुरक्षित रखने में मददगार होगी