Technology
By Khushi Srivastava
Sept 15, 2024
अगर व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ करता है, तो सामने वाला उसे नहीं पढ़ सकता है
Source: Pinterest
डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स ओपन करें
सेटिंग्स के ग्लोबल सर्च बार में “Notification History” सर्च करें
आपको “Notification History” का ऑप्शन हाइलाइटेड मिलेगा
अब उस पर टैप करें और “Use Notification History” को एनेबल कर दें
इसके बाद, यदि कोई व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट कर दिया जाए, तो आप सेटिंग्स के नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर उस मैसेज को पढ़ सकते हैं
इस तरीके से डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से देखा जा सकता है