Lifestyle

अपने Crush को Propose कैसे करें?

By Khushi Srivastava

July 27, 2024

लाइफ में हम सब को कभी न कभी न तो किसी पर क्रश होता ही है

Source: Pexels

कुछ लोग अपने क्रश से अपने प्यार का इज़हार कर देते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग शर्म से नहीं कर पाते हैं

तो चलिए जानते हैं कि अपने क्रश को प्रपोज कैसे करें

उसकी पसंद और नापसंद के बारे में पता लगाएं

उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

धीरे-धीरे उनसे बातचीत शुरु करें और दोस्ती बढ़ाएं

बातचीत में फ्यूचर प्लान्स और करियर को लेकर बात करें

उन्हें पसंदीदा जगह पर डिनर पर ले जा सकते हैं

उन्हें डेट पर ले जाएं और स्पेशल फील कराएं

अब जब आपको लगे कि आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से जान चुके हैं तब अपनी दिल की बात कहें