Gadgets

कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करें Apple iPhone 

By Simran Sachdeva

September 16, 2024

Apple iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ ही इसे लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है 

Source: Google images

ऐसे में अगर आप भी नया iPhone ऑनलाइन खरीदना चाह रहे हैं, तो ये बेहद आसान तरीका है

इसके लिए आपको एक विश्वसनीय वेबसाइट चुननी होगी जहां से आप iPhone ऑर्डर कर सकते हैं

पहली बार किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं, तो आपको एक अकाउंट बनाना होगा 

अब वहां सर्च बार में Apple iPhone टाइप करें. आपको जो मॉडल खरीदना हैं, उसपर क्लिक करें

अपनी पसंद का फोन चुनने के बाद "Add to Cart" या "Buy Now" पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना पता और शिपिंग की जानकारी दर्ज करनी होगी

फिर पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जिसमें आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, कैश ऑन डिलीवरी (COD) इत्यादि से पेमेंट कर सकेंगे

पेमेंट करने के बाद आपको एक ऑर्डर कन्फर्मेशन ईमेल और SMS मिलेगा, जिसे डालने के बाद आपका ऑर्डर कंर्फम हो जाएगा