Lifestyle

ऐसे बनाएं बिना प्याज-लहसुन वाली टेस्टी शाही पनीर की सब्जी

By- Yogita  Tyagi

August 16, 2024

आज भी देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो खाने में प्याज और लहसुन खाने से परहेज करते हैं 

Source: Pinterest

लेकिन शाही पनीर या कई अन्य सब्जियां ऐसी हैं जिनमें प्याज-लहसुन के बिना टेस्ट नहीं आता है 

Source: Pinterest

तो यदि आप बिना प्याज और लहसुन के टेस्टी शाही पनीर की सब्जी बनाना चाहते हैं तो हमारी इस टेस्टी रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं 

Source: Pinterest

आज हम आपको बिना प्याज-लहसुन के शाही पनीर की टेस्टी सब्जी बनाने की एकदम आसान रेसिपी देगें 

Source: Pinterest

सामग्री 2 कप पनीर, 3 टमाटर, अदरक- मिर्च पेस्ट, आधा टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून कश्मीर लाल मिर्च, आधा टी स्पून गरम मसाला, 1 टी स्पून जीरा लें

Source: Pinterest

सामग्री 2 कप पनीर, 3 टमाटर, अदरक- मिर्च पेस्ट, आधा टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून कश्मीर लाल मिर्च, आधा टी स्पून गरम मसाला, 1 टी स्पून जीरा लें

Source: Pinterest

अन्य सामग्री 3-4 टमाटर, 2-3 हरी इलायची, 1 बड़ी इलायची, 1 तेजपत्ता, खरबूजे का बीज, कसूरी मेथी, काजू, 2-3 टेबलस्पून तेल, 1 चुटकी हींग, स्वादानुसार नमक लें 

Source: Pinterest

शाही पनीर तैयार करने के लिए सबसे पहले टमाटर का प्योरी बनाएं इसके बाद खरबूज के बीज और काजू को थोड़ी समय पानी में भिगो कर रखें और पेस्ट तैयार करें

Source: Pinterest

कड़ाही के गर्म होने पर उसमें तेल डालकर गर्म करें इसके बाद तेल में तेजपत्ता और मोटी इलायची को भूरा होने तक भूनें इसके बाद हरी इलायची ड़ालकर फ्राई करें 

Source: Pinterest

इसके बाद कड़ाही में जीरा ड़ालकर भूनें फिर लाल मिर्च पाउडर और टमाटर प्योरी इसमें डालें प्योरी को मसाले के साथ तेल अलग होने तक पकाएं 

Source: Pinterest

प्योरी तेल से अलग होने पर इसमें अदरक-मिर्च पेस्ट ड़ालकर पकाएं इस मिक्सचर को  2 से 3 मिनट भूनें फिर इसमें काजू-खरबूज बीज का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिलाएं 

Source: Pinterest

सारे मिक्सचर को लगभग 5 मिनट तक पकाएं इसके बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च, कसूरी मेथी और थोड़ा सा हींग मिक्स करें

Source: Pinterest

अब बस 5 मिनट तक सारे मिश्रण को अच्छे से चलाते रहें और अच्छी तरह भुनने के बाद इसमें पनीर के पीस और गरम मसाला मिला दें

Source: Pinterest

थोड़ी देर पकने के बाद फिर से इस मिक्सचर को चलाएं फिर थोड़ा हल्का गर्म पानी डाल दें 

Source: Pinterest

गर्म पानी डालने के बाद इस मिक्सचर को 5 से 7 मिनट तक भूनें अब आपका स्वादिष्ट बिना-प्याज लहसुन वाली शाही पनीर एकदम तैयार है रोटी, पूरी या नान के साथ गरमागरम सर्व करें 

Source: Pinterest