Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 17, 2024
रात को डिनर में जब चावल बच जाते हैं तो सुबह उन्हें कोई भी खाना पसंद नहीं करता है
Source: Pinterest
लेकिन अब आपको बासी चावल को फेंकने के जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप बासी चावल से एक ऐसी डिश तैयार कर सकते हैं जो लोग चाट-चाटकर खा जाएंगे
Source: Pinterest
शाम के खाने से बचे एक्स्ट्रा चावल से क्या बनाएं इसे सोच सोच कर अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है
Source: Pinterest
अब आप शाम के बचे चावल से स्वादिष्ट पुलाव तैयार करके ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते हैं
Source: Pinterest
बचे चावल से पुलाव तैयार करने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, टमाटर, नमक, हल्दी , लाल मिर्च , धनिया और गर्म मसाला डालें
Source: Pinterest
जब अच्छी तरह मसाले भुन जाएं उसके बाद कढ़ाई में बासी चावल ड़ालकर अच्छी तरह चलाएं इसके बाद ऊपर से स्वादानुसार नमक भी डालें
Source: Pinterest
अब आपका टेस्टी पुलाव बनकर तैयार है इसे एक बर्तन में ड़ालकर ऊपर से हरे धनिए के साथ गार्निश करें
Source: Pinterest
अब घर वालों को परोसें और खुद भी आनंद लेकर इस टेस्टी पुलाव का मज़ा लें
Source: Pinterest
इस आसान और स्वादिष्ट रेसिपी की मदद से आप रात के बचे बासी चावल को कारगार बना सकते हैं
Source: Pinterest