Lifestyle
घर
पर ऐसे
बनाएं
स्वीट कॉर्न चार्ट
By Simran Sachdeva
August 10, 2024
यदि आपका कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो आप घर पर ही स्वीट कॉर्न चाट बना सकते हैं
Source : Pexels
इसे बनाने के लिए सबसे पहले मकई के दानों को अच्छी तरह से धो लें
फिर इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें
अब एक पैन में मक्खन गर्म करें और इसमें मकई के दाने डालें
इन दानों को 2-3 मिनट तक गर्म कर अच्छी तरह भून लें
इसमें थोड़ी मात्रा में पानी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक मिला लें
इस मिश्रण को 3-4 मिनट तक पकाएं और एक बाउल में निकाल कर ऊपर से हरे धनिए की पत्तियां डाल दें
आपकी चटपटी स्वीट कॉर्न चाट तैयार है
Read next
मॉल
में गेम खेलते वक्त छोटी
बच्ची
ने अपनाई ऐसी
ट्रिक
!