Lifestyle

घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रीट साइड नूडल्स

By Simran Sachdeva

July 31, 2024

चिली चीज़ नूडल्स बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोएं, छीलें और काटें

Source : Pexels

अब नूडल्स को उबाल लें और इसे अलग से रख दें 

फिर एक कड़ाही में मिर्च तेल डालें, प्याज और पत्तागोभी डालें

इसे चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें. फिर इसमें टमाटर सॉस डालें और चलाते हुए भूनें

इसके बाद आपको धीमी आंच पर रखना है और नूडल्स को डालना है 

अब इसे अच्छी तरह मिलाएं और सोया सॉस, मिर्च लहसुन का पेस्ट, मसाले और मुट्ठी भर धनिया डालें

लास्ट में कसा हुआ पनीर डालें और एक मिनट के लिए ढक्कन ढक दें 

आपके चिली चीज़ नूडल्स तैयार है, इसे एक सर्विंग प्लेट में निकाल लें