Lifestyle

बाजार जैसे फूले हुए भटूरे कैसे बनाएं?  

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

काफी लोगों को छोले भटूरे खाना काफी पसंद होता है 

Source: Pinterest

ऐसे में आप घर पर बाजार जैसे फूले हुए भटूरे बनाने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं

इसे बनाने के लिए आप मैदे में ब्रेड क्रम्स मिला सकते हैं

ध्यान रखें कि भटूरे तलने के लिए कढ़ाही में भरपूर तेल डालें और गर्म तेल में भटूरे को सेंके

इसके अलावा, भटूरे के आटे में यीस्ट और सोडा डालकर भी भटूरे को फुलाया जा सकता है

यदि पनीर और आलू के भटूरे बना रहे हैं तो दोनों को अच्छे से कद्दूकस करके इसमें डाल दें

भटूरे बनाते वक्त आटा को थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें और फिर बेलना शुरू करें

बेलते हुए ध्यान रहें कि इसे बहुत ज्यादा मोटा और ना ही ज्यादा पतला बेलें