By Ritika
May 27, 2024
साउथ इंडियन डिश मसाला उत्तपम खाने में टेस्टी लगने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है, ऐसे में आइए इस डिश को बनाने की रेसिपी जानते हैं
Source-Google Images
सबसे पहले आप कढ़ाही में तेल गरम करें, तेल के गर्म होने के बाद इसमें चना दाल, उड़द दाल और राई डालकर चटकाएं
राई के चटकने के बाद इसमें हींग, अदरक, हरी मिर्च और व्याज डालकर कुछ सेकेंड पकने दें, फिर इसमें कढ़ी पत्ता और उबले मैश किए गए आलू डालकर भूनें
आलू के भूनने के बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च और स्वादानसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें, इसके बाद डोसा तवा को आंच पर रखें और इसमें हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें
डोसा तवा जब अच्छे से गरम हो जाए तो फिर एक करछी बैटर फैलाएं और कुछ देर सिकने दें, इसके बाद बैटर के ऊपर आलू का पेस्ट डालकर लेयर की तरह फैला दें