Lifestyle
कैसे
बना सकते हैं बाजार जैसी
मसाला चाय
?
By Simran Sachdeva
August 6, 2024
भारत में लगभग सभी लोग दिन में एक या दो कप तो चाय जरुर पीते हैं
Source : Pexels
जिसमें किसी को दूध वाली चाय बेहद पसंद होती है तो वहीं कछ लोग मसाले वाली चाय पीना पसंद करते हैं
ऐसे में अगर आपको भी मसाले वाली चाय पसंद है तो जानते हैं कि आप घर पर ही बाजार जैसी मसाला चाय कैसे बना सकते हैं
इसके लिए साबुत मसालों को ड्राई रोस्ट करें. साबुत मसाले में लौंग, इलायची, दालचीनी, अदरक, जायफल, तुलसी के पत्ते शामिल है
इन मसालों को रोस्ट करने पर जब खुशबू आने लगे तो गैस को बंद कर दें
अब इस मसाले को किसी भी एयर टाइट कंटेनर में डालकर रख दें
जब भी चाय बनाएं तो इस मसाले को चुटकी भर मिला लें
इसके बाद आपकी बाजार जैसी मसाला चाय तैयार हो जाएगी
Read next
बारिश
के मौसम में इस तरह आसानी से सुखाएं
कपड़े