Gadget
By Aastha Paswan
Sep, 22, 2024
Source: Google
आईफोन कैमरे की सेटिंग को चेंज करके ऐसा कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Settings में जाकर कैमरा सेलेक्ट करना है.
अब Formats पर जाएं और Most compatible सेलेक्ट कर लें.
दिए गए Photo Mode को 24MP सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद रिकॉर्ड वीडियो पर जाकर 4K at 30fps चुनें.
Show PAL formats, enhanced stabilization ऑन कर दें.
स्लो-मो के लिए 1080p HD at 240 fps (high effeciency) चुनें.
सिनेमैटिक के लिए आप 4K at 30fps सेलेक्ट करें.
बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए वीडियो स्क्रीन के F को कम करें.