Lifestyle

घर में ऐसे बनाएं जायकेदार राजमा चावल

By Khushi Srivastava

Aug 24, 2024

राजमा चावल सभी को पसंद होता है, यहां घर पर राजमा चावल बनाने की आसान रेसिपी दी गई है

Source: Pinterest

1 कप राजमा (किडनी बीन्स) को रातभर पानी में भिगोएं

भिगोए हुए राजमा को ताजे पानी में प्रेशर कुकर में 3-4 सीटी तक उबालें, या जब तक राजमा नरम न हो जाए

कढ़ाई में 2 चमच तेल गरम करें, उसमें 1 बारीक कटा प्याज डालें और सुनहरा भूनें

2 कटे टमाटर, 1 चमच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1/2 चमच हल्दी, 1 चमच लाल मिर्च पाउडर, और 1 चमच जीरा पाउडर डालें। मसाले को 2-3 मिनट तक भूनें

उबाले हुए राजमा को मसाले में डालें, 1 कप पानी डालें और अच्छे से मिला लें

राजमा को 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ताकि ग्रेवी गाढ़ी हो जाए

स्वाद अनुसार नमक डालें और 1 चमच हरी धनिया डालें।

गर्मा गर्म राजमा को उबले हुए चावलों के साथ परोसें