Viral

कैसे करें असली और नकली शहद की पहचान

By Simran Sachdeva

September 18, 2024

हमारी सेहत के लिए शहद काफी फायदेमंद माना जाता है

Source: Pexels

वजन घटाने से लेकर चेहरे पर निखार लाने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता है

शहद में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसे हमारी सेहत को जरुरत होती है 

ऐसे में आइए जानते हैं कि असली शहद की पहचान कैसे करें

इसकी पहचान के लिए गर्म पानी सबसे आसान तरीका है

यदि शहद गर्म पानी में घुल जाता है तो समझ जाए कि ये नकली शहद है

इसके अलावा, ब्रेड के जरिए भी असली और नकली शहद की पहचान की जा सकती है

अगर ब्रेड कड़ा हो जाता है तो वो असली शहद है और जब मुलायम हो जाए तो वो नकली शहद है