Lifestyle

Toxic लोगों का ऐसे करें हैंडल

By Ritika

May 27, 2024

हमारी जिंदगी में ऐसे लोग जरूर होते हैं जो नेगेटिव तरीके से हर बात लेते हैं और कड़वी बातें करके हंसते हैं

ऐसे में आइए ये टॉक्सिक लोग आपके रिश्तेदार, दोस्त या पार्टनर हो सकते हैं, आइए इन्हें  हैंडल करने का तरीका जानते हैं

दूसरों की टॉक्सिक बातें सुनकर खुद की कमियां निकालना बंद करें, खुद में पॉजिटिविटी लाएं

अगर आपका खास व्यक्ति आपसे सही से बात नहीं कर रहा है तो उन्हें इस बारे में बताएं कि आपके ये बर्ताव बुरा लगा

कई बार किसी इंसान के बिहेवियर में बदलाव को कोई कारण हो सकता है, उसे जानने का प्रयास करें

अगर किसी व्यक्ति के कारण आपको ठेस पहुंच रही हैं तो उनसे दूरी बना लें, उनसे अपनी बातें शेयर न करें