Tech
By Aastha Paswan
Oct, 05, 2024
Source: Google
इंटरनेट यूजर्स के लिए जीमेल एक बेहद जरूरी टूल बन गया है.
परंतु, इन दिनों Gmail पर फालतू की ईमेल भी बहुत आने लगी हैं.
हर कोई इन ईमेल से छुटकारा तो चाहता है, पर तरीका नहीं जानता.
आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी तरह इसका तरीका बताएंगे.
सबसे पहले वो ईमेल खोलिए, जिससे आप मुक्ति चाहते हैं
ईमेल खुलते ही सेंडर के एड्रेस के सामने Unsubscribe लिखा होगा.
आपको नीले रंग के इस Unsubscribe पर टैप करना होगा.
अब एक पॉपअप खुलेगा. इसमें फिर से Unsubscribe पर टैप करें.
अब आपको इनबॉक्स में उस सेंडर की मेल कभी नहीं मिलेगी