Technology

कैसे पता लगाए कोई ऐप फेक है या नहीं?

By Simran Sachdeva

July 24, 2024

आजकल कई लोग अपने फोन में प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड कर लेते है

Source : Pexels

लेकिन कहीं वो ऐप फेक तो नहीं है? फेक ऐप से स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे है

ऐसे में आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि जो आप ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे है वो फेक ना हो 

चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे पहचान सकते हैं कि ऐप फेक या नहीं

सबसे पहले आप ऐप की रेटिंग को चेक करें. ध्यान रहें कि कम रेटिंग वाले ऐप को डाउनलोड करने से बचें 

यदि उस ऐप के आइकिन और ऐप में आपको अंतर नज़र आ रहा है तो ये फेक ऐप हो सकता है 

ऐप में मांगी जाने वाली परमिशन को ध्यान से देखें. हमेशा ऐप डाउनलोड करते वक्त ऑफिशियल स्टोर का ही इस्तेमाल करें