Tech & Auto 

कैसे पता लगाएं, iPhone असली है या नकली

By Simran Sachdeva

July 30, 2024

फोन खरीदना हो तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद iPhone ही होता हैं

Source : Pexels

यदि आप भी iPhone खरीदने का सोच रहे हैं तो ये पता लगाना बेहद जरुरी है कि वो iPhone असली है या नकली? 

ओरिजनल iPhone मॉडल्स हमेशा IMEI नंबर के साथ आते हैं. ऐसे में IMEI नंबर को जरुर चेक करें

ये चेक करने के लिए आपको IMEI नंबर बॉक्स में लिखा हुआ मिल जाएगा. इसके अलावा आप सेटिंग्स से भी IMEI नंबर चेक कर सकते हैं

इसके लिए आपको Settings > General में जाने के बाद About पर टैप करना होगा. फिर serial नंबर को देखना होगा

IMEI नंबर के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करना पड़ सकता है

अपनी डिवाइस की एज को जानने के लिए ऐपल की Check Coverage वेबसाइट को इस्तेमाल करें

अगर आपको फिर भी शंका हो तो आप iPhone को पास के Apple स्टोर पर जाकर ले सकते हैं