Lifestyle

कैसे पता लगाएं कि सामने वाला शख्स है आप पर फ़िदा?

By- Khushboo Sharma

Oct 11, 2024

हर किसी को अपनी जिंदगी में कभी ना कभी तो किसी से प्यार जरूर होता है

ऐसे में आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि कैसे पता लगाएं कि सामने वाला शख्स आप पर फ़िदा है

प्यार जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा एहसास है। यह रिश्ता बाकी रिश्तों के मुकाबले एकदम अलग होता है

किसी को प्यार हो जाए तो उसके दिल-ओ-दिमाग में बस वहीं एक शख्स ही छाया रहता है और फिर वह इंसान अपनी किसी अलग ही दुनिया में जीने लगता है 

ऐसे इशारे नजर आएं तो समझ जाइए कि सामने वाला वह शख्स आपके इश्क में पड़ चुका है 

ऐसा इंसान आपके लिए दूसरों के मुताबिक एक्स्ट्रा केयर दिखाने लगता है 

वह हमेशा आपके आसपास मौजूद रहना चाहते हैं और आपके खास दिन को वो और भी ज्यादा खास बनाने की कोशिश करते हैं 

वह इंसान आपसे एक मुलाकात के लिए बहाने ढूंढ़ने लग जाते है और आपके सुख-दुख में आपका साथीदार और मददगार बनने लगते है