Lifestyle
अपने
घर
से ऐसे दूर भगाएं
चीटियां
By Simran Sachdeva
August 6, 2024
यदि बड़ी संख्या में चीटियों की घर में एंट्री हो जाए तो घर पर रखी चीजें खराब होने लग जाती है
Source : Pexels
ऐसे में अगर आप भी परेशान है तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर चीटियां को दूर भगा सकते हैं
लहसुन को कद्दूकस करके उन जगहों पर रख दें जहां चीटियां ज्यादा रहती हो
इसकी महक से ही वहां से चीटियां भागने लग जाएगी
हल्दी के पाउडर में फटकरी का पाउडर मिलाकर पूरे घर में छिड़काव कर दें
सिरके और पानी को मिक्स करके एक स्प्रे बोटल में डाल दें
चीटियों को दूर भगाने के लिए अब इस स्प्रे को पूरे घर में छिड़क दें
इसके अलावा, नमक वाले पानी का पोछा लगाने से भी चीटियां चली जाती है
Read next
घर को
परफेक्ट
लुक देने के लिए लगाएं ये
पर्दे