By- Khushboo Sharma
July 29, 2024
Source: Google Images
अगर आपको कोई भी पर्सनल सर्च करना होता है, तो हम गूगल के Incognito Mode का यूज करते है जिससे हमारी सर्च हिस्ट्री न देख पाएं
शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन आपके Incognito Mode के सर्च हिस्ट्री के देख सकते है
इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री विंडो के आप देखना चाहते आपको command prompt खोलना होगा
command prompt खोलने के बाद ipconfig/displaydns लिखना होगा
इसके बाद Enter दबाकर आसानी से आप इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री, डेट और टाइम देख पाएंगे
अब इसे डीलिट करने के लिए आपकों सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें और इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप करें
अब यहां पर इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से डीएनएस पर क्लिक करेगें है
इसके बाद 'होस्ट रिजॉल्वर कैचे' के ऊपर क्लिक कर क्लियर होस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डिलीट करना होगा