LIFESTYLE

Love Marriage के लिए माता-पिता को कैसे करें राजी

By PRIYA MISHRA

JUL 09, 2024

आजकल के जमाने में लव मैरिज आम बात है लेकिन अभी भी कुछ परिवार ऐसे है जहां लव मैरिज को सही नहीं माना जाता

आजकल लव मैरिज का काफी अधिक ट्रेंड है ऐसे में युवा वर्ग सोच समझकर ही अपना पार्टनर चुनते है

यदि आपके मां बाप इस रिश्ते को इंकार कर रहे हैं तो आईए जानें उन्हे कैसे मनाएं

माता-पिता के साथ समय बिताएं जिससे उनको अहसास हो सके कि आपके साथी के आने के बाद भी आपका उनसे इसी तरह रिश्ता बना रहेगा

यदि आपको लगता है कि आप अपने माता पिता को शादी के बारे में नहीं बता पाएंगे तो ऐसे में किसी खास को बताएं

पार्टनर से परिवार की मुलाकात जिससे वे एक दूसरे को समझ सके

खुशनुमा माहौल का इंतजार करें और उन्हे बताएं कि आप लव मैरिज करना चाहते है

कुछ सफल लव मैरिज के उदाहरण दें जिन्होंने लव मैरिज की है साथ ही उनकी लव मैरिज काफी सफल है 

नकारात्मक लोगों से बनाएं दूरी उन्हे भनक तक नहीं लगे कि आपको कोई पसंद है 

आप खुद इस काबिल होने चाहिए जिससे उन्हे यकीन हो जाएं कि उनके बच्चे ने जरूर कुछ सही फैसला लिया होगा