Lifestyle

कपड़े जलने पर प्रेस को ऐसे करें साफ

By Simran Sachdeva

July 22, 2024

ज्यादातर लोग अपने कपड़े घर पर ही प्रेस करना पसंद करते हैं

Source- Pexels

ऐसे में कपड़ों को प्रेस करते हुए उनका जल जाना आम समस्या बन गई है 

लेकिन इसमें कपड़ा तो खराब होता ही है, इसके साथ ही प्रेस का बॉटम भी खराब हो जाता है

तो हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिससे प्रेस को साफ किया जा सकें 

आप एक पुरानी सफेद टी-शर्ट लें. अगर आपके पास टी-शर्ट ना हो तो कोई पुरानी सफेद तौलिया ले लें

अब इसे बिछाएं और इसके ऊपर 2-3 चम्मच नमक डालें और इस नमक को तौलिया पर अच्छी तरह से फैलाएं 

अब प्रेस को गर्म करें और फिर बिना स्टीम यूज किए इस नमक के ऊपर प्रेस करें

केवल 1 मिनट के अंदर आपकी प्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी