Lifestyle

बिना लड़ाई या बहस के Break Up कैसै करें?

By Khushi Srivastava

July 15, 2024

अक्सर हमें कोई पसंद आता है और उसे डेट करने लग जाते हैं , लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपको वो हमेशा इंसान पसंद आए

Source: Pexels

आप इस रिलेशनशिप को जारी नहीं रखना चाहते हैं, लेकिन सामने वाले शख्स से ये बात कहने की हिम्मत नहीं होती

या फिर आप ये सोचते हैं कि उसे बुरा लगेगा या फिर बाद में फोन और सोशल मीडिया से ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन ये तरीका बिल्कुल गलत है

आइए जानते हैं कि आप उन्हें क्या कहेंगे जिससे उनकी डिसरिस्पेक्ट भी न हो और आप लाइफ में आगे बढ़ जाएं

लॉजिकल प्वॉइंट पर खत्म करें, जैसे करियर या फैमिली का नाम लेकर

आप खुद को ब्लेम करें

दोस्त बने रहने का ऑफर दें

उनके एफर्ट्स के लिए उन्हें शुक्रिया कहें