Tech & Auto 

फोन से ऐसे बुक करें Metro की Ticket 

By Simran Sachdeva

August 16, 2024

दिल्ली मेट्रो में रोजाना बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं

Source : Pexels

जिसमें सफर करने के लिए लोगों को टिकट या कार्ड की जरुरत होती है 

ऐसे में आप इस तरह से टिकट साथ रखने या लाइन में टिकट लेने से छुटकारा पा सकते हैं

इसके लिए आप सबसे पहले दिल्ली मेट्री की ऐप DMRC को अपने फोन में install करें

इसके बाद आपको अपनी Mail Id ko लिंक करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा 

अब इस ऐप के जरिए आप किसी दो स्टेशनों को सेलेक्ट कर सकते हैं

टिकट को सेलेक्ट करने के बाद इसकी पेमेंट कर दें 

पेमेंट क्लियर हो जाने के बाद आपको QR Code मिल जाएगा. जिसके जरिए आप मेट्रो में entry और exit कर सकते हैं