Tech & Auto 

यदि फोन हो जाए चोरी तो कैसे ब्लॉक करें UPI ID?

By Simran Sachdeva

August 9, 2024

UPI ने हमारे पैसों के लेनदेन की आदतों को पूरी तरह से बदल दिया है

Source : Google images

किसी भी जगह पर हो और किसी को पैसा भेजना हो या दुकानों पर पेमेंट करना हो, तो UPI ने ये काम बेहद आसान कर दिया है 

हालांकि, इसमें सेफ्टी का खास ख्याल रखना पड़ता है. फोन खो जाने पर सिक्योरिटी भी खतरे में आ जाती है

ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो आप अपनी UPI ID को इन नंबर पर कॉल करके ब्लॉक कर सकते हैं

गूगल पे की UPI ID को ब्लॉक करने के लिए 18004190157 नंबर डायल करना होता है

फोन पे की UPI ID को ब्लॉक करने के लिए 02268727374 या 08068727374 नंबर्स पर कॉल करना होगा

पेटीएम की UPI ID को ब्लॉक करने के लिए आपको 01204456456  हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा