Travel

दिल्ली से दुबई जाने की कितनी है टिकट

By Simran Sachdeva

September 23, 2024

ज्यादातर लोगों को दुबई जाना पसंद होता है 

Source: Pexels

वहीं, भारत से दुबई की दूरी बाक करें तो करीब 2,500 कीमी है

अगर आप दिल्ली से दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां से सीधी फ्लाइट चलती हैं

जो करीब 4 घंटे का समय लेती है 

आप कई एयरलाइंस से ये सफर तय कर सकते हैं

इसके अलावा, दिल्ली से दुबई की टिकट 11 से 15 हजार के बीच है

जबकि, बिजनेस और फर्स्ट क्लास की टिकट महंगी होगी 

यदि आप पहले टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको छूट भी मिल सकती है