Viral
पाकिस्तान में कितना है
AC ट्रेन का किराया
?
By Khushi Srivastava
Aug 05, 2024
भारत में गरीब हो या अमीर दोनों ही बड़े आराम से ट्रेन की यात्रा करते हैं
Source: Pexels
भारतीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के कोच बनवाएं हैं
भारत में आप सस्ते दामों में एसी कोच का सफर कर सकते हैं
लेकिन अगर बात करें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो वहां ऐसा नही है
कंगाली और बेरोजगारी की मार झेल रहे पाकिस्तान में ट्रेन की यात्रा बहुत मंहगी है
पाकिस्तान में लाहौर से रावलपिंड़ी के बीच की दूरी है 350 किलोमीटर, इसके लिए आपको लोवर एसी का किराया 720 रुपये है और एसी बिजनेस का 840 रुपये
इस्लामाबाद से लाहौर जाने के लिए किराया है 400 से 800 रुपये
पाकिस्तान के मुकाबले भारत में एसी किराया काफी कम है
इन टिप्स को फॉलो कर
अपने किचन से भगाएं बदबू
Read Next