Viral

पाकिस्तान में कितना है AC ट्रेन का किराया?

By Khushi Srivastava

Aug 05, 2024

भारत में गरीब हो या अमीर दोनों ही बड़े आराम से ट्रेन की यात्रा करते हैं

Source: Pexels

भारतीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के कोच बनवाएं हैं

भारत में आप सस्ते दामों में एसी कोच का सफर कर सकते हैं

लेकिन अगर बात करें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो वहां ऐसा नही है

कंगाली और बेरोजगारी की मार झेल रहे पाकिस्तान में ट्रेन की यात्रा बहुत मंहगी है

पाकिस्तान में लाहौर से रावलपिंड़ी के बीच की दूरी है 350 किलोमीटर, इसके लिए आपको लोवर एसी का किराया 720 रुपये है और एसी बिजनेस का 840 रुपये

इस्लामाबाद से लाहौर जाने के लिए किराया है 400 से 800 रुपये

पाकिस्तान के मुकाबले भारत में एसी किराया काफी कम है